बाराबंकी, सितम्बर 11 -- बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर बुधवार को राजकीय जिला पुस्तकालय में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 242 पाठकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी ने की। मुख्य वक्ता के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से डॉ. विनोद कुमार और डॉ. शैलेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यशाला का शुभारम्भ पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. पूनम सिंह ने कहा कि भारत में प्रतिदिन लगभग 400 लोग आत्महत्या करते हैं, जो विश्व में सर्वाधिक है। इसका मुख्य कारण मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी है। उन्होंने कहा कि जैसे शारीरिक रोगों के लिए चिकित्सक से परामर्श आवश्यक है, वैसे ही मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी मनोचिकित्सक से परामर्श लेने में संकोच नहीं करना चाहिए। डॉ. विनोद कु...