आरा, सितम्बर 16 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातकोतर मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निवारण मास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. लतिका वर्मा ने की। डॉ वर्मा ने आत्महत्या निवारण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपनी योग्यता के आधार पर भविष्य का लक्ष्य तय करना चाहिए। साथ में संतुलित जीवनचर्या रखना चाहिए। मुख्य वक्ता काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के प्रो. सतगोपाल ने कहा कि माता-पिता को बच्चों पर अपना विचार नहीं थोपना चाहिए। उनके स्वयं की मानसिक योग्यता के अनुसार अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और अपने ख्वाबों की डोर दूसरों के हाथों में नहीं देना चाहिए। विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो. यशवंत कुमार ने अपने विचार रखे। मंच संचालन डॉ वाचस्पति दूबे और धन्यवाद ज...