बाराबंकी, अक्टूबर 3 -- जैदपुर। आत्महत्या के लिए उकसाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम बनाकर ताबतोड़ छापेमारी कर रही है। जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मौथरी निवासी भीम आर्मी के पदाधिकारी का अशोक का शव बुधवार की सुबह गांव के बाहर आम के पेड़ पर लटका मिला था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक अशोक के पिता ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही पांच लोगों ने मिलकर शराब पीकर झगड़ा किया और उसके पुत्र अशोक के खिलाफ मुकदर्मा दर्ज करा दिया। मुकदमें में सुलह करने के लिए सभी विपक्षी उसके पुत्र से पैसों की मंाग कर रहे थे। जिससे परेशान होकर उसके पुत्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक के पिता केशवराम की तहरीर मिलने पर पुलिस ने गांव के ही रामू, अरविन्द, ...