वाराणसी, दिसम्बर 18 -- वाराणसी। विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने में पति को अदालत ने दंडित किया है। विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम प्रथम) अवधेश कुमार की अदालत ने बेनीपुर (मिर्जामुराद) निवासी राजकुमार पटेल को पांच साल की कैद की सजा सुनाई है। साथ ही 20 हजार रुपये अर्थदण्ड भी लगाया है। अभियोजन की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता श्रवण कुमार रावत एवं वादी के अधिवक्ता सर्वेन्द्र कुमार सिंह ने पक्ष रखा। अभियोजन के अनुसार राजकुमार के ससुर ने अदालत के आदेश पर मिर्जामुराद थाने में केस दर्ज कराया था। बताया कि उसकी बेटी राजकुमारी को पति राजकुमार दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। 3 फरवरी 2008 को राजकुमारी की मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने राजकुमार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया था। जानलेवा हमला के आरोपी क...