उरई, दिसम्बर 22 -- उरई । ऊमरी की एक महिला ने पति को झूठे मामले में फंसने का आरोप लगाया और निष्पक्ष जांच की मांग कर पुलिस ऑफिस में शिकायती पत्र दिया है। नगर पंचायत ऊमरी की अमृता सिंह ने पति को झूठे मुकदमे में फंसाए जाने का आरोप लगा निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि देवर नारायन उर्फ वीरू सिंह की शादी वर्ष 2017 में मीनू सिंह उर्फ नितनेश पुत्री कल्याण सिंह निवासी भदरेखी आटा के साथ हुई थी। शादी के बाद देवर-देवरानी बाहर रहकर काम करते थे, जहां देवरानी के कई लोगों से जान पहचान हो गई थी। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होता था। आरोप है कि देवरानी व उसके साथियों ने देवर के साथ गलत व्यवहार किया, इससे क्षुब्ध होकर 13 अगस्त 2025 को देवर ने सुसाइड नोट लिख आत्महत्या कर ली। मामले में महिला के पति ने तहरीर दी थी। जिसको लेकर थाना रामपुरा में ...