मोतिहारी, अगस्त 28 -- रक्सौल,एक संवाददाता। नेपाल के रौतहट में रुबी साह के बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी लक्ष्मण पासवान की बुधवार को मौत हो गई है।हत्याकांड मामले में मोबाइल बंद कर भारतीय क्षेत्र में भूमिगत हो चुके लक्ष्मण को पुलिस ने बुरी तरह जले हुए अवस्था में अचानक बुधवार की सुबह गिरफ्तार किया था।उसने जान देने की नीयत से खुद को आग लगा लिया था, लेकिन पुलिस ने उसे गंभीर स्थिति में नियंत्रण में ले आग बुझाई और गिरफ्तार करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया।इस दौरान बोलने में परेशानी होने के बावजूद स्वीकार किया कि रूबी ब्यूटीपार्लर गई थी,वहां से आने के बाद झगड़ा हुआ और उसने गला दबा कर रूबी की हत्या कर दी थी,क्योंकि,वह रविवार को मुजफ्फरपुर जाने की तैयारी में थी। गंभीर घायल लक्ष्मण को बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए काठमांडू स्थित कीर्तिपुर बॉर्न...