बदायूं, सितम्बर 20 -- कलक्ट्रेट परिसर में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले रेप के आरोपी को इलाज के बाद अस्पताल से तीसरे दिन छुट्टी मिलने के उघैती पुलिस ने जेल भेज दिया गया है। आरोपी को जेल भेजने के बाद पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। मामला उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां के रहने वाले जीतेश पुत्र लक्ष्मीनारायण पर 10 सितंबर को गांव की एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोप के छह दिन बाद 16 सितंबर को जितेश कलक्ट्रेट परिसर में पहुंचा और अपने ऊपर दर्ज मुकदमे को झूठा बताते हुए यूपी सरकार के एक मंत्री व एक स्थानीय नेता के दबाव में मुकदमा दर्ज होने का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट परिसर में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से कचहरी चौकी पुलिस की मदद से जीतेश को जिला अस्पत...