गुमला, सितम्बर 17 -- गुमला संवाददाता हिन्दुस्तान ओलंपियाड को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस के प्रशाल में स्कूल संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिले के लगभग 25 सरकारी,गैर-सरकारी एवं अल्पसंख्यक स्कूलों के निदेशक, प्राचार्य और शिक्षकों ने भाग लिया। संवाद में उपस्थित शिक्षाविदों ने ओलंपियाड के आयोजन की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के बौद्धिक और मानसिक विकास के लिए उपयोगी कदम बताया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि इस तरह की प्रतिस्पर्धा से विद्यार्थियों में न केवल ज्ञानवर्द्धन होता है,बल्कि उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित होती है। शिक्षाविदों ने यह भी साझा किया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सबसे पहले स्कूल और कक्षाओं में अनुशासन जरूरी है,ताकि बच्चे साकारात्मक माहौल में अध्ययन कर सकें। कई ...