बेगुसराय, जुलाई 12 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। खेल ना केवल मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक क्षमता के विकास मे सहायक है बल्कि इससे सामूहिक कार्यक्षमता,और जिम्मेदारी की क्षमता का भी विकास होता है। ये बातें बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश ने 23वें जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे बच्चे मोबाइल पर अपना समय व अपनी ऊर्जा व्यतीत कर रहे हैं। ऐसे समय मे ताइक्वांडो खेल उनके लिए बेहतर विकल्प है। मोबाइल गेम से आत्मविश्वास की प्राप्ति नही हो सकती। लेकिन ताइक्वांडो जैसे खेल को खेलकर ना केवल आत्मविश्वास बल्कि नौकरी भी प्राप्त की जा सकती है। कहा कि बरौनी रिफाइनरी जिले के प्रतिभा को संवर्धित करने के लिए दृढ़संकल्पित है। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने...