बेगुसराय, जून 8 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजदरबार उत्सव हॉल में विकसित भारत के अमृत काल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बूथ सशक्तीकरण तथा सामाजिक समरसता अभियान के तहत जिला कार्यशाला आयोजित की गई। सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार गरीब कल्याण, राष्ट्र सम्मान और आत्मनिर्भर विकसित भारत के निर्माण के लिए काम कर रही है। सरकार की योजनाएं पारदर्शिता से संचालित हो रही है। इसका लाभ समाज के हर लोगों को मिल रहा है। खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा की एनडीए सरकार आम, गरीब, समाज में बैठे अंतिम व्यक्तियों के बारे में सोचती है। नगर विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 11 वर्षों की यात्रा सिर्फ एक सरकार की नहीं, बल्कि 130 करोड़ देशवासियों ...