जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- पोटका विधान सभा क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्षों, प्रभारी और प्रवासी की बैठक जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में सुंदरनगर के कल्याण मंडप में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में भाजपा जिला कार्यालय मंत्री एवं पोटका विधानसभा के कार्यक्रम संयोजक सुबोध झा ने आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत कार्यशाला में स्वदेशी वस्तु अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए उचित प्लेटफार्म से जनता को न्याय दिलाने एवं आगे कार्यक्रम के लिए विस्तृत जानकारी जिला अध्यक्ष को सौंपी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा, आत्मनिर्भर भारत के तहत पोटका विधानसभा में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन 15 अक्टूबर को सुंदरनगर के कल्याण मंडप में होगा। पोटका के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल...