जामताड़ा, अक्टूबर 11 -- आत्मनिर्भर भारत एवं जीएसटी रिफॉर्म पर विधानसभा स्तर पर होगा सम्मेलन का आयोजन:भाजपा जामताड़ा,प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी जामताड़ा जिला की संगठनात्मक बैठक शुक्रवार को जिला अध्यक्ष सुमित शरण की अध्यक्षता में बुधूडीह स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रभारी निवास मंडल सहित जिले के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आत्मनिर्भर भारत एवं जीएसटी रिफॉर्म विषय पर दो विधानसभा सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत 13 अक्टूबर को जामताड़ा विधानसभा में तथा 15 अक्टूबर को नाला विधानसभा में सम्मेलन का आयोजन होगा। मौके पर जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए संगठन स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाया जाएग...