दुमका, जनवरी 22 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा प्रखंड समाहरणालय में बुधवार को महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कल्याण विभाग द्वारा सिलाई मशीन वितरण की गई। हालांकि उक्त योजना के तहत 25 महिलाओं के बीच सिलाई मशीन वितरण किया जाना था। मगर मौके पर काफी कम संख्या में लाभुक पहुंचे जिससे महज सात लाभुकों के बीच दुमका सांसद नलिन सोरेन के द्वारा सिलाई मशीन वितरण की गई। मौके पर महिलाओं के सशक्त विकास को लेकर दुमका सांसद नलिन सोरेन ने बताया झारखंड सरकार द्वारा महिलाओं के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं ला रही है। जिससे महिलाएं स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनेगी। हालांकि मौके पर महिलाओं के सशक्त विकास को लेकर जेएसएलपीएस एवं अन्य गैर सरकारी संस्था की उदासीनता के कारण प्रखंड में महिलाओं की आत्मनिर्भर बनने की स्थिति दैयनीय अवस्था में है। मौके पर प्...