धनबाद, सितम्बर 23 -- धनबाद, मुख्य संवददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में सोमवार को प्रो. राजा वी रमणी पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका ने क्रिटिकल मिनरल्स अन्वेषण एवं स्मार्ट माइनिंग के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकियों के विकास की तात्कालिकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि ये खनिज स्वच्छ ऊर्जा, विद्युत गतिशीलता (ई-मोबिलिटी), इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण तथा रक्षा अनुप्रयोगों की आधारशिला हैं। भारत की आत्मनिर्भरता और वैश्विक नेतृत्व सुनिश्चित करने के लिए इस क्षेत्र में स्वदेशी नवाचार अनिवार्य है। प्रो. राजावी रमणी ने मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी धनबाद में महत्वपूर्ण खनिजों के लिए स्वदेशी तकनीक विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में कही। कार्यशाला में 150 से अधिक प्रोफेसर समेत अन्य शिक्षाविद हिस्सा ले रहे हैं। निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने सहयोगात्मक...