गंगापार, सितम्बर 29 -- उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत अकोढ़ा स्थित गेस्ट हाउस में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख इंद्रनाथ मिश्र ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका पर बल दिया। इस दौरान समिति की वार्षिक गतिविधियों की समीक्षा कर आगामी कार्ययोजना तय की गई साथ ही मिशन शक्ति फेस 5.0 के अंतर्गत महिलाओं को सरकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिनमें 1090, 181, 1076, 112, 102, 108 और 1930 शामिल हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण व समिति सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...