नई दिल्ली, जून 22 -- Nothing Phone 3 के लॉन्च से पहले फोन की खास डिटेल्स लीक हो गई हैं। बता दें कि, नथिंग फोन 3 को भारत समेत वैश्विक बाजारों में 1 जुलाई को लॉन्च किया जाना है। लॉन्च से पहले, ब्रांड ने एक नया डिजाइन किया हुआ ग्लिफ मैट्रिक्स टीज किया है और यह भी बता दिया है कि फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट के साथ आएगा। अब, गैजेट्स बिट्स ने एक्स पर एक नए लीक में फोन के कई खास स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है, जिसमें फोन के डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी साइज और चार्जिंग स्पीड की डिटेल्स शामिल हैं।नथिंग फोन 3 में स्पेसिफिकेशन्स (लीक के अनुसार) लीक के अनुसार, नथिंग फोन 3 में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 6.7-इंच LTPO OLED पैनल होने की उम्मीद है, जो पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा शार्प और ज्यादा फ्लूइड एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिप...