नई दिल्ली, अगस्त 23 -- Xiaomi अब सबसे पावरफुल स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी अब Xiaomi 16 Series को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है। सीरीज में तीन मॉडल शामिल होंगे और एक टिप्स्टर ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि अपकमिंग शाओमी 16 सीरीज क्वालकॉम के सबसे लेटेस्ट और बेहतरीन प्रोसेसर से लैस पहली सीरीज हो सकती है। इन फोन्स में स्नैपड्रैगन का सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite 2 मिलेगा और इस चिपसेट से लैस ये दुनिया के पहले फोन होंगे। चलिए डिटेल में जानते हैं सामने आई जानकारी के बारे में सबकुछ...शाओमी 16 सीरीज सबसे पहले स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 लॉन्च करने के लिए तैयार यह नई जानकारी जाने-माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (नोटबुकचेक के जरिए) से मिली है, जिन्होंने वीबो पर इसकी जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि शाओमी...