पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- करवाचौथ होने के बाद अब आतिशबाजी की दुकानों के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी किए जाने की कवायद शुरू की जाएगी। इसके लिए डीएम ज्ञानेंद्र सिंह व एसपी अभिषेक यादव ने पूरी प्रक्रिया में कसावट के साथ लाइसेंस जारी करने के लिए कहा है। साथ ही अधिकृत आतिशबाजी के लाइसेंस पर ही पटाखों की ब्रिकी हो। शहर में आतिशबाजी की दुकानें हर बार शहर के रामलीला मैदान में लगती रही हैं। इस बार भी आतिशबाजी का बाजार लगाए जाने को लेकर पुलिस व प्रशाससनिक अधिकारियों ने तैयारियां कर ली हैं। अंदरखाने निर्देश दिए गए हैं कि नियम और मानकों के अंतर्गत ही लाइसेंस जारी किए जाएं। अब तक जिले में कुल 35 आतिशबाजी के लाइसेंस है। जबकि दीपावली के अंतर्गत सभी तहसीलों में अलग अलग अस्थायी लाइसेंस जारी किए जाते हैं। कलीनगर, पूरनपुर, बीसलपुर, अमरिया और शहर में अस्थायी लाइसें...