एटा, दिसम्बर 31 -- साल 2025 की विदाई और नव वर्ष 2026 के आगमन का जिले में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। बुधवार की रात जैसे ही घड़ी में 12 बजे वैसे ही पूरा शहर पटाखों की गूंज और हैप्पी न्यू ईयर के नारों से सराबोर हो गया। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई नए साल की नई उम्मीदों के स्वागत में डूबा नजर आया। 31 दिसंबर की शाम से ही शहर के युवाओं में जोश देखा गया। शहर के प्रमुख जीटी रोड, ठंडी सड़क, रेलवे रोड,घंटाघर, हाथी गेट आदि सभी इलाकों में युवाओं की टोलियां नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुटी रहीं। सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाओं का सिलसिला देररात तक चलता रहा। रात 12 बजते ही आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से खिल उठा और लोगों ने नाच-गाकर अंग्रेजी नव वर्ष 2026 का जश्न मनाया। नए साल की पार्टी के लिए शहर के अधिकांश होटल, रेस्टोरेंट और कैफे कई...