जयपुर, अक्टूबर 21 -- दिवाली की रोशनी अब धुएं में धुंधला चुकी है। रोशनी, रौनक और रंगीन आतिशबाजी के बीच राजस्थान की हवा में ऐसा ज़हर घुला कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया। रात को आसमान में चमकती फुलझड़ियां, अब सुबह की धुंध में तब्दील हो चुकी हैं। राज्यभर में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक सीमा पार कर गया है-और जयपुर, भिवाड़ी जैसे शहर इस बार 'गैस चेंबर' बन गए हैं। राजधानी जयपुर में दिवाली की रात के बाद हवा में ज़हर का असर सबसे ज्यादा दिखा। शहर के चार प्रमुख मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ने 200 का आंकड़ा पार कर दिया। सीतापुरा में AQI 265, शास्त्री नगर में 268, आदर्श नगर में 243 और पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में 245 तक पहुंच गया। यह सभी आंकड़े 'खराब' से 'बहुत खराब' श्रेणी में आते हैं। नाहरगढ़ की पहाड़ियां धुंध में लिपटी नजर आईं, मान...