कन्नौज, जनवरी 19 -- तालग्राम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव में सोमवार सुबह धूप सेंकने के लिए छत पर गए एक आतिशबाजी कारीगर की संतुलन बिगड़ने से छत से गिरकर मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। कस्बा के मोहल्ला गांधीनगर निवासी भूरा 55 वर्षीय पुत्र सनाउल्लाह सोमवार सुबह करीब 10 बजे धूप निकलने पर अपने मकान की छत पर गए थे। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया। छत पर रेलिंग न होने के कारण वह सीधे सिर के बल नीचे सड़क पर गिर पड़े। हादसा होते ही आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए और रो-रोकर बेहाल हो गए। घटना की जानकारी पर थाना प्रभारी विनय शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वैधानिक क...