पलामू, अगस्त 25 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। शहर के प्लस टू हाई स्कूल के छात्र आतिफ राजा ने 52 राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में स्टेट टॉपर बनने के बाद नेशनल बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में भाग लेने मुंबई जा रहे हैं। नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने उसके परिजन और स्कूल में खुशी का माहौल है। छतरपुर शहर के पानी टंकी मसीहानी मोहल्ले के हाफिज शमशाद अंसारी के तीसरे बेटे आतिफ रजा ने नेचुरल फार्मिंग पर आधारित पाइप फोल्डिंग मशीन का प्रोजेक्ट बनाकर किसानों के लिए एक नई तकनीक कृषि में आधारित संयंत्र का इजाद किया है। प्राचार्य जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि आतीफ विद्यालय का एक मेधावी छात्र है और अपने क्लास में भी मेहनती छात्र है । आतिश ने बताया कि वह अपने भाइयों में तीसरे नंबर पर है। दो भाई में एक बड़ा भाई भोपाल में इंजीनियरिंग के पढ़ाई पड़ रहा है,जबक...