नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- दिल्ली देश का पहला राज्य बन गया है, जहां UAPA, NIA एक्ट और MCOCA जैसे कड़े कानूनों के तहत आने वाले मामलों की तेज सुनवाई के लिए 16 डेडिकेटेड फास्ट-ट्रैक स्पेशल कोर्ट बनाए जा रहे हैं। ये कोर्ट राउज एवेन्यू कॉम्प्लेक्स में स्थापित होंगे। इनका मुख्य उद्देश्य है आतंकवाद के आरोपियों, पेशेवर गैंगस्टरों और कट्टर अपराधियों के ट्रायल को इतनी तेजी से पूरा करना कि मुकदमे की देरी के बहाने जमानत न मिल सके।इन कोर्ट की जरूरत क्यों? टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल दिल्ली की विभिन्न अदालतों में ऐसे 100 से ज्यादा मामले लंबित हैं। इनमें हजारों गवाह और करीब 500 आरोपी शामिल हैं। नियमित मामलों के साथ सुनवाई होने से ट्रायल सालों तक खिंचते हैं। नतीजा यह होता है कि आरोपी देरी का हवाला देकर जमानत ले लेते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर में ...