चंडीगढ़, अगस्त 10 -- पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को आतंकी हमले में घायल हुए पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर को डीएसपी प्रमोट करने का आदेश दिया है। बलबीर सिंह 2015 में दीनानगर पुलिस स्टेशन पर हुए आतंकी हमले में घायल हो गए थे। पंजाब सरकार ने हमले के बाद सभी कर्मचारियों को एक प्रमोशन देने का फैसला किया था। कोर्ट ने कहा कि बलबीर सिंह भी प्रमोशन के हकदार हैं। सरकार ने एक अन्य पुलिसकर्मी, बिक्रमजीत सिंह बरार को भी डीएसपी के पद पर प्रमोट किया था। यह आदेश बलबीर सिंह की याचिका पर आया है। एक अन्य पुलिसकर्मी को भी डीएसपी बनाया था2015 में दीनानगर पुलिस स्टेशन पर हुए आतंकी हमले में पंजाब पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस सेल में इंस्पेक्टर बलबीर सिंह को गोली लगी थी। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने पहले फैसला किया था कि हमले के बाद सभी कर्मचारियों को एक प्रमोशन दिय...