मोतिहारी, अगस्त 30 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। नेपाल सीमा से तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के भारत मे प्रवेश की सूचना के बाद सीमावर्ती रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर रेलखंड की सभी ट्रेनें, प्लेटफार्म व स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि सभी संदिग्ध लोगों व वस्तुओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मेटल डिटेक्टर के माध्यम से सामानों की तलाशी ली जा रही है। प्लेटफार्म व ट्रेनों में सादे लिबास में भी आरपीएफ के अधिकारी व जवान तैनात किए गए है। ट्रेन स्कॉट पार्टी को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने को निर्देशित किया गया है। हालांकि दो दिनों से चल रहे जांच अभियान के तहत अभी तक कहीं से किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु के ...