नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को कहा कि लाल किला के पास हुए विस्फोट में शामिल आतंकवादियों के मददगार ज्यादा खतरनाक हैं। सरकार ऐसे लोगों को नहीं बख्शेगी। यह समझना जरूरी है कि जो लोग आतंकियों को पहचान पत्र, सिम कार्ड, किराए के वाहन उपलब्ध कराकर उन्हें जमीनी मदद देते हैं वे आतंकवादियों से भी अधिक खतरनाक हैं। सरकार की नीति बिल्कुल साफ है। ऐसे लोगों को नहीं बख्शा जाएगा। आशीष सूद ने आगे कहा कि आतंकी मुठभेड़ में मारे जाते हैं या तो उनको सजा भुगतनी पड़ती है लेकिन सरकार की नीति बिल्कुल साफ है कि सभ्य समाज में जो लोग आतंकवादियों का समर्थन करते हैं और देश के साथ विश्वासघात करते हैं उनको भी बख्शा नहीं जाएगा। सनद रहे हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि दिल्ली धमाके के दोषियों को पात...