नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बाद भी आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभालने वाले चिनार कोर के जवान शहीद हो गए हैं। इसी सप्ताह के शुरू में अनंतनाग जिले में आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान के दौरान दोनों जवान लापता हो गए थे। शुक्रवार को सुरक्षाबलों को दोनों के शव मिले हैं। शहीद होने वाले जवानों के नाम लांस हवलदार पलाश घोष और लांस नायक सुजय घोष हैं। चिनार कोर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दोनों जवानों को श्रद्धांजलि दी है। अधिकारियों ने बताया कि सेना की 'इलीट पैरा यूनिट' के दो जवान मंगलवार को कोकरनाग में तलाशी अभियान के दौरान लापता हो गए थे। आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद अहलान गडोले इलाके में अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि एक सैनिक का शव गुरुवार को मिला, जबकि दूसरे ...