बरेली, अगस्त 14 -- खुद को पुलिस अधिकारी बता साइबर ठगों ने रिटायर्ड महिला बैंककर्मी को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। बैंककर्मी को बताया कि पहलगाम हमले में शामिल रहे आईएसआई के आतंकियों ने उसके आधार कार्ड पर सेटेलाइट फोन खरीदा था। महिला को डरा कर उससे रुपये और जेवर देने पर बचाने का झांसा दिया। 42 घंटे तक घर में ही अरेस्ट रहने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। मौका पाकर उसने अपने भाई को फोन कर जानकारी दी। बुधवार को भाई की सूचना पर एसएसपी ने एसपी सिटी को मौके पर भेजा और महिला को मुक्त कराया गया। प्रेमनगर के एकतानगर की रहने वाली गुलशन कुमारी बैंक की रिटायर कर्मचारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीते सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे उनके मोबाइल पर एक वीडियो काल आई। उन्होंने कॉल रिसिव की तो सामने दो स्टार वाली वर्दी और डीआईजी की कैप पहने बैठे शख्स ने खुद को ख...