समस्तीपुर, अक्टूबर 12 -- समस्तीपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर सर्किट हाउस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी अरविंद प्रताप सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 20 कंपनियों का आगमन हो चुका है, जबकि शीघ्र ही अन्य 20 कंपनियां भी जिले में पहुंचेंगी। एक कंपनी में लगभग 100 जवान रहते हैं, इस प्रकार अब तक करीब 2000 केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जा चुकी है। चुनाव के दौरान करीब चार हजार केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ-साथ स्थानीय जिला पुलिस बल भी तैनात रहेगी। डीएम ने नि...