नई दिल्ली, मई 29 -- आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति को दोहराते हुए जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राज्यसभा सांसद संजय झा ने बुधवार को मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी। वहां के थिंक टैंक और शिक्षाविदों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकियों और उन्हें संरक्षण देने वाले राष्ट्रों में कोई भेद नहीं करेगा। आपको बता दें कि संजय झा बिहार से आते हैं और संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला भारत की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने और समाज में विघटन फैलाने के लिए किया गया था। ऐसे हमलों के पीछे पाकिस्तान का नापाक इरादा है।" उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, "भारत अब आतंकवाद और उसे प्रायोजित करने वाले देशों के बीच कोई फर्क नहीं करेगा। जो देश...