छपरा, अगस्त 29 -- वाराणसी मंडल के क्लास वन स्टेशन छपरा जंक्शन पर श्वान दस्ता से कराई जा रही जांच आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ने ट्रेनों के एस्कॉर्ट पार्टी को अलर्ट पर रहने का दिया निर्देश छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों, प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल व यार्ड की जांच फोटो- 18 - छपरा जंक्शन पर गश्त करती पुलिस 19- छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक पर यात्रियों के सामानों की जांच करता श्वान दस्ता पेज तीन की लीड छपरा, हमारे संवाददाता। नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए तीन आतंकवादियों के फोटो स्केच जारी होने के बाद सारण पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी, एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह व सभी थाना अध्यक्षों और सर्कल इंस्पेक्टर के साथ मीटिंग कर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं । छपरा जंक्शन को हाई अलर्ट पर रखा गया...