बदायूं, नवम्बर 6 -- कुंवरगांव, संवाददाता। चोरों के निशाने पर आढ़ती आ गए हैं। बीती रात बदायूं रोड स्थित एक आढ़त से चोर खुले में रखी धान से भरी 20 बोरियां चोरी कर ले गए। अगली सुबह आढ़ती को इसकी जानकारी हुई तो उसने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर के रहने वाले आढ़ती दिनेश चंद्र गुप्ता ने थाने में पुलिस को बताया कि उन्होंने किसानों से खरीदे गए धान को बोरियों में भरकर अपनी दुकान के बाहर रखा हुआ था। मंगलवार रात को वह रोज की तरह 10 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। अगली सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि धान की बोरियों में से कई बोरियां गायब थीं। स्टॉक से मिलान करने पर पता चला कि मौके से धान की 20 बोरियां कम थीं। इस पर उन्हें धान की बोरियां चोरी होने का आभास हुआ और वह शिकायत करने थाने पहुंचे। आढ़ती दिनेश चंद्...