मुरादाबाद, अक्टूबर 6 -- राइस मिलर्स एसोसिएशन की ओर से एक बैठक में सुझाव दिया गया है कि यूपी देश में सबसे ज्यादा धान उत्पादन होता है इसके बाद भी हम दूसरे राज्यों से रैक मंगवाते हैं। इससे काफी खर्च होगा। मुरादाबाद में राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एकांश गुप्ता ने कहा कि इस खर्च को शून्य किया जा सकता है अगर हम आढ़तों के माध्यम से धान खरीदेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक रितेश गुप्ता मौजूद रहे। मिलर्स ने उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में बताया। इस दौरान सचिन शर्मा समेत अन्य मिल वाले मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...