मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- मुरादाबाद आढ़ती व्यापारी संघ ने शासन से मंजूर 38 दुकानें बनाने में व्यापारियों को उजाड़ने का विरोध किया। कहा पल्लेदार और व्यापारी मिला कर इसमें छह सौ परिवारों पर संकट आ जाएगा। इसके स्थान पर उन व्यापारियों के लिए दुकानें बनवाई जाएं जिनको हटाने की तैयारी की है। मंडी समिति मझोला में व्यापारी एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। मुरादाबाद आढ़ती (व्यापारी) संघ के अध्यक्ष खूब करन सिंह ने कहा कि नीलामी चबूतरों में 128 व्यापारियों को हटाना कहां का न्याय है। मंडी में अभी इतनी जगह है जहां 100 अतिरिक्त नई दुकानों का निर्माण किया जा सकता है। अगर नई दुकानें बनेंगी तो इससे मंडी समिति की आय बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि नगर विधायक रितेश गुप्ता ने भी उन्हें आश्वासन दिया है कि आपको बेरोजगार नहीं होने देंगे। जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में आढ़तिय...