बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला राधा कृष्ण में आढ़त व्यापारी के घर लाखों रुपये की चोरी हो गई। चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मोहल्ला राधा कृष्ण निवासी नवीन शर्मा ने बताया कि वह नवीन गल्ला मंडी में आढ़ती है। शनिवार की रात वह अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था। रात करीब 3:30 बजे अज्ञात व्यक्ति उनके घर के गेट की कुंडी खोलकर अंदर आ गया। जिसके बाद उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। एक कमरे में रखे बैग से एक लाख 20 हजार रुपये और सोने के आभूषण चोरी कर लिए। चोर की आहट सुनकर उनकी मां जाग गई। उन्होंने अपने कमरे से बाहर आकर चोरी कर जा रहे चोर को हाथ पकड़कर रोकने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद चोर मौके से फरार हो गया। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी में चोर कै...