सुल्तानपुर, जनवरी 19 -- सुलतानपुर। जिले की ग्राम पंचायतों में होने वाले कार्यो लेखा परीक्षा की ओर से कराई गई आडिट में 61 ग्राम पंचायतों में विभिन्न खामियां सामने आईं है। आडिट के दौरान मामले में मिली खामियों के बारे में संबंधित ग्राम पंचायतों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कई गांव में कोई मामले नहीं पाए गए है। वर्ष 2017-18 में ग्राम पंचायतों में हुए कार्यो की जिला लेखा परीक्षा कार्यालय के माध्यम से आडिट कराई गई थी। आडिट के दौरान कराए गए कार्यो की आर्थिक व अभिलेखो का सत्यापन किया गया। वर्ष 2017-18 में हुई आडिट 14 प्रतिशत ग्राम पंचायतों की आडिट संतोष जनक मिली। 34 ग्राम पंचायतों की आडिट में 118 मामले पाए गए। एक ग्राम पंचायत में आरसी के चार मामलों में आयुक्त के यहां लंबित है। विकास खंड दूबेपुर की ग्राम पंचायत महानपुर को नोटिस जारी की गई है ले...