लखनऊ, जुलाई 11 -- शहर की गोमती नगर स्थित मशहूर चटोरी गली में आने वाले जहां-तहां, आड़े तिरछे वाहन लगाकर व्यंजनों का स्वाद लेने निकल जा रहे हैं। कमिश्नर रोशन जैकब गुरुवार को निरीक्षण पर निकलीं तो अव्यवस्था देखकर नाराज हुईं। उन्होंने एलडीए को निर्देश दिया कि पार्किंग स्थल पर ही वाहन खड़े हों। इसके लिए एलडीए अपने सुरक्षा कर्मियों को तैनात करे। साथ ही स्थानीय पुलिस से भी मदद ली जाए। चटोरी गली में 130 खानपान की दुकानें हैं। कमिश्नर ने कहा कि सभी स्टॉलों के दुकानदारों की आईडी सामने रहे। किसी दूसरे की आईडी पर कोई दुकान न लगाने पाए। इसके लिए समय-समय पर एलडीए अधिकारी निरीक्षण करें। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कमिश्नर ने यहां हाई मास्ट लगाने के निर्देश दिए ताकि सभी जगह रोशनी पर्याप्त रहे। इसके अलावा चटोरी गली को आकर्षक बनाने के लिए यहां...