नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- कांग्रेस सांसद शशि थरूर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ कर सुर्खियों में है। एक तरफ उनकी अपनी पार्टी ने इस मुद्दे पर उनसे दूरी बना ली है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने उनका समर्थन करते हुए मुख्य विपक्षी दल पर हमला बोल दिया है। भाजपा की तरफ से कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा गया कि कांग्रेस का अपना नाम बदल कर इंदिरा नाजी कांग्रेस कर लेना चाहिए क्योंकि आपातकाल की मानसिकता और नाजी व्यवहार ही उनका असली तरीका है। थरूर के बयान पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "कांग्रेस पार्टी को अपना नाम 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस' से बदलकर 'इंदिरा नाजी कांग्रेस' कर लेना चाहिए, क्योंकि यह इंदिरा गांधी की आपातकालीन मानसिकता और नाजी व्य...