अलीगढ़, जनवरी 6 -- अलीगढ़। मुख्यमंत्री व डीजीपी के निर्देश पर जनवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। पांच जनवरी तक यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहे, तिराहों पर अभियान चलाकर मोडीफाइड साइलेंसर, ब्लैक फिल्म, प्रेशर हार्न व हूटर का उपयोग करने वाले, मदिरा-मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन चलाने, बिना हेलमेट के दो-पहिया वाहन चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने व तीन सवारी के साथ दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। अब तक कुल आठ हजार 835 चालान किए गए हैं। ई-रिक्शा सहित 35 वाहनों को सीज किया गया है। 1300 लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...