लखनऊ, सितम्बर 10 -- - निजीकरण के पहले हजारों पदों को समाप्त कर बिजली व्यवस्था पटरी से उतारने की साजिश - विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा है कि ऊर्जा प्रबंधन लखनऊ में वर्टिकल सिस्टम लागू कर रहा है। इससे बिजली कर्मियों के आठ हजार पद समाप्त हो जाएंगे। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह मनमाने ढंग से हजारों पदों को समाप्त करने के मामले में तत्काल प्रभावी हस्तक्षेप करें। अन्यथा ऊर्जा प्रबंधन प्रदेश की बिजली व्यवस्था ध्वस्त कर देने पर आमादा है। उन्होंने बताया कि लेसा में 2055 नियमित पद और लगभग 6000 संविदा कर्मियों के पद मनमाने ढंग से समाप्त पर ऊर्जा प्रबंधन राजधानी की बिजली व्यवस्था पटरी से उतारन...