सिद्धार्थ, सितम्बर 21 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। मंडलीय माध्यमिक विद्यालय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती में हुआ। प्रतियोगिता में जनपद ने अंडर-14 वर्ग के आर्टिस्टिक एकल और ट्रेडीशनल एकल बालक वर्ग में कक्षा आठ का छात्र श्याम सुंदर ने दो स्वर्ण पदक व बालिका वर्ग में चांदनी पासवान आर्टिस्टिक एवं ट्रेडीशनल में सावित्री पासवान ने स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में कुल आठ स्वर्ण पदक के साथ बूड़ा स्कूल मंडल चैंपियन बनने में सफल रहा। आर्टिस्टिक डबल बालक वर्ग में गोविंद और करन कुमार ने स्वर्ण व रिदमिक में श्याम सुन्दर व गोविंद ने स्वर्ण पदक जीता। बालिका वर्ग के आर्टिस्टिक डबल में नीमा और चांदनी ने स्वर्ण व रिदमिक डबल में सावित्री और चांदनी ने स्वर्ण पदक जीता इस तरह कुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूड़ा को आठ स्वर्ण पदक अंडर-14 ...