गाज़ियाबाद, जुलाई 15 -- गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के निर्देश पर 15 दिन तक चलाए गए अभियान में परिवहन विभाग ने 20 स्कूली वाहनों के चालान किए हैं और फिटनेस नहीं होने पर आठ वाहनों को सीज किया है। परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 1694 स्कूली वाहन संचालित हैं। परिवहन आयुक्त बीएन सिंह के निर्देश पर एक जुलाई से स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया था। इसमें मानक के विरूद्ध चल रहे वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। मंगलवार तक चलाए गए अभियान के तहत परिवहन विभाग की चार टीमों ने 1233 वाहनों को जांच के लिए रोका। इनमें से 13 बसें मानक पूरे बिना संचालित हो रही थी। जबकि सात बसें की फिटनेस खत्म होने के बाद भी सड़ पर संचलित होती पाई गई। आरटीओ प्रवर्तन केडी सिंह गौर ने बताया कि विभाग ने 20 वाहनों के चालान किए और आठ बसों को सीज किया। अभ...