बदायूं, नवम्बर 6 -- बदायूं,संवाददाता। उप निबंधक कार्यालयों में आठ से 11 नवंबर के बीच संपत्तियों की रजिस्ट्री का कार्य बंद रहेगा। स्टांप एंव रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के लिए प्रयुक्त एनआईसी द्धारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्व को नेशनल गर्वमेंट क्लाउड (एनजीसी) पर स्थानांतरित किया जाना प्रस्तावित है। इसके चलते विभाग द्धारा यह निर्णय लिया गया। महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश नेहा शर्मा ने इस संबंध में प्रदेश के सभी सहायक महानिरीक्षक निबंधन को पत्र जारी कर दिशा निर्देश दिए हैं। महानिरीक्षक ने जारी पत्र में कहा है कि चार दिन तक सर्वर पर रखरखाव एवं स्थानांतरण का कार्य किया जाना है। बताते चलें कि उप निबंधक कार्यालयों में आए दिन सर्वर की समस्या बनी रहती है। सर्वर ठीक से काम न करने के चलते रजिस्ट्री का कार्य बाधित होता है। इससे विभागीय अधिका...