गुमला, दिसम्बर 31 -- गुमला, प्रतिनिधि। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की पहल पर जिले में संचालित बोर्ड एग्जाम विजय अभियान को नई गति मिली है। अभियान के तहत मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थियों के लिए विशेष मॉक टेस्ट-2 का आयोजन 8 से 10 जनवरी तक दो पालियों में किया जाएगा। यह मॉक टेस्ट तीन फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए वास्तविक परीक्षा के पैटर्न पर आयोजित होगा।इससे पहले नवंबर 2025 में आयोजित मॉक टेस्ट से विद्यार्थियों की विषयवार तैयारी, उत्तर लेखन क्षमता और परीक्षा अनुशासन का आकलन किया गया था। इसके आधार पर कमजोर विद्यार्थियों की पहचान कर विद्यालय स्तर पर विशेष रेमेडियल कक्षाएं संचालित की गईं, जिससे उनकी तैयारी में सुधार देखने को मिला। मॉक टेस्ट-2 में मैट्रिक व इंटर के वे सभी विद्यार्थी शामिल होंगे, जिन्होंने बोर्ड परीक्ष...