सिमडेगा, सितम्बर 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले के आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने अपनी आठ सूत्री मांग को लेकर समाहरणालय के समीप शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित धरना कार्यक्रम में कई सेविका सहायिका शामिल हुई। और अपनी मांगो के समर्थन मे नारेबाजी की। धरना के माध्यम से सरकार से सेविका सहायिका को हर माह मानेदय राशि, अतिरिक्त मानदेय, पोषाहार राशि देने की मांग की गई। जुलाई माह में मिलने वाले प्रोत्साहन राशि का एरियर भुगतान की भी मांग की गई। इसके अलावे एफआरएस और ईकेवाईसी के नेटवर्क प्रोब्लम को समाप्त करवाने, पोषाहार राशि का निर्धारण बाजार मुल्य पर करने, गैस, अन्न प्रसन्न् गोद भराई की राशि का ससमय भुगतान करने, सेवानिवृत होने पर सेविका को पांच लाख और सहायिका को तीन लाख रुपए का भुगतान करने की मांग की गई। ध...