हल्द्वानी, सितम्बर 2 -- हल्द्वानी। मूसलाधार बारिश के बीच भी बागजाला गांव में भूमि के मालिकाना अधिकार समेत आठ सूत्रीय मांगों पर अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 16वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को धरने में वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती है, उनका धरना जारी रहेगा। धरने पर आनन्द सिंह नेगी, हरक सिंह बिष्ट, ऋषि मटियाली, मीना भट्ट, हेमा देवी, सोहन लाल, विमला देवी, डा. उर्मिला रैक्वाल, हेमा देवी, बबली, सुनीता देवी, धनीराम आर्या, मो. परवेज, आजम, वेदप्रकाश, चन्द्रप्रकाश, मो. सुलेमान, रेखा देवी, देवकी देवी, दीवान सिंह बर्गली, विपिन कुमार टम्टा, नसीम, गणेश राम आर्या, प्रेम सिंह नयाल, बिशन राम, तुलसी देबी, मंजू देवी, रामलाल, चन्द्रा देवी, पुष्पा देवी, दानिश, शाब...