हल्द्वानी, सितम्बर 7 -- हल्द्वानी। बागजाला में भूमि के मालिकाना अधिकार, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव का अधिकार बहाल करने समेत आठ सूत्रीय मांगों पर अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना 21वें दिन भी जारी रहा। रविवार को ग्रामीणों ने राज्य सरकार, जिला प्रशासन और लालकुआं विधायक द्वारा की जा रही उपेक्षा से तंग आकर बागजाला के ग्रामीणों द्वारा भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने का प्रयास किया गया। वक्ताओं ने कहा कि यदि सरकार की नींद अब भी न खुली तो संघर्ष विभिन्न रूपों में जारी रहेगा। इस दौरान मुकेश बौद्ध, किसान नेता आनन्द सिंह नेगी, सिराज अहमद, नवीन आर्य, नफीस अहमद खान, संजय कुमार टम्टा, हरीश लोधी, जीत राम, खीम चन्द्र आर्य, जीवन चन्द्र, आकाश भारती, मंजू सिंह, ...