श्रीनगर, सितम्बर 14 -- गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद रविवार को एबीवीपी संगठन का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन डीएसडबल्यू भवन के समीप जारी रहा। छात्रों ने रिक्त आरक्षित सीटों को सामान्य कर प्रवेश करवाने समेत अन्य मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत राणा ने कहा कि कई ऐसे छात्र हैं जो मेरिट में कुछ अंक पीछे रहने से प्रवेश नहीं ले पाए, अब जब रिक्त सीटें हैं तो उन्हें सामान्य वर्ग में परिवर्तित करते हुए प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित की जाय, ताकि अन्य छात्रों को भी गढ़वाल विश्वविद्यालय में पढ़ने का अवसर मिल सके। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आशीष पंत ने बताया कि शोध प्रवेश शुल्क में हुई वृद्धि को तत्काल निरस्त करने, विवि में एमलीब, बीएससी एग्रीकल्चर, बीटेक एआई एवं सिविल पाठ्यक्रमों का संचालन सम...