मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के आठ सीएचसी और एक पीएचसी में ईसीजी की सेवा शुरू की गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग की एनसीडी सेल की ओर से यह सेवा शुरू हुई है। एनसीडी सेल के प्रिंस कुमार ने बताया कि जिले के गायघाट, कांटी, मीनापुर, मोतीपुर, मुशहरी, पारू, साहेबगंज, सरैया और मड़वन स्वास्थ्य केंद्र पर ईसीजी की सेवा मरीजों को मिलेगी। इसके लिए 31 मई को ट्रेनिंग नर्स और तकनीशियन को ट्रेनिंग दी जाएंगी। प्रिंस ने बताया कि ईसीजी सेवा पीपीपी मोड में चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सीएचसी और पीएचसी पर ईसीजी सेवा शुरू हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को जांच के लिए मुजफ्फरपुर नहीं आना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...