बक्सर, जनवरी 13 -- संचालन पंचायत प्रतिनिधियों व आंगनबाड़ी सेविका के बीच हुये विवाद से बंद था आंगनबाड़ी केंद्र का ताला खुलने के बाद ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। आखिरकार आठ साल से बंद निमेज पंचायत के वार्ड संख्या 9 के आंगनबाड़ी केंद्र का ताला खुल गया। मुखिया जगनारायण प्रसाद गुप्ता की मौजूदगी में सीडीपीओ रूबी कुमारी ने कई साल से बंद आंगनवाड़ी केंद्र का ताला खुलवाया। इसके साथ ही अब पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन अपने भवन में होने लगा। इस दौरान वार्ड सदस्य काली दयाल ओझा, आंगनबाड़ी की सुपरवाइजर संजू कुमारी व फूल कुमारी, सेविका रंजू चौरसिया, सहायिका मुनर देवी, समाजसेवी उदय चौरसिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। बताया जाता है कि पंचायत प्रतिनिधियों व आंगनबाड़ी सेविका के बीच हुए विवाद ...